50000 में कौन सा बिजनेस करें | कभी फेल नहीं होंगे ये 16 बिजनेस

50000 में कौन सा बिजनेस करें: जिस प्रकार से हर जगह जनसंख्या बढ़ रही है उसी प्रकार  महंगाई भी बढ़ रही है। ऐसे में घर का खर्चा चलाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। कम आमदनी के कारण हम सोचते हैं कि कम पूंजी में या 50000 में कौन सा बिजनेस करें? तो आज के इस लेख में आप लोगों को ₹50000 के अंदर, जो बिजनेस शुरू हो सकते हैं उनके बारे में जानकारी मिलने वाली है।

50000 में कौन सा बिजनेस करें

बिजनेस कई प्रकार के होते हैं लेकिन आप उन बिजनेस को कर सकते हैं जिनमें आपको थोड़ा बहुत ज्ञान हो अथवा जिनमें आपकी रूचि हो। अगर आपका किसी में अच्छा कौशल है तो आप उन बिजनेस को कम पूंजी में भी कर सकते हैं। यहां आपको कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में पता चलेगा जिनकी मदद से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

50000 में कौन सा बिजनेस करें? [10 Business Ideas]

अगर आप किसी छोटे शहर अथवा गांव में रहते हैं तो हमारे द्वारा नीचे बताए गए बिजनेस को आप कहीं भी शुरू कर सकते हैं। इन बिजनेस की खास बात यह है कि यह बिजनेस 50 हजार रुपए के कम इन्वेस्टमेंट से शुरू हो सकते हैं।

गांव में 50000 में कौन सा बिजनेस करें? (Village Business ideas in Hindi)

नीचे हमने ₹50000 से कम इन्वेस्टमेंट्स में 8 बिजनेस के बारे में बताया है, जिनको आप गांव में शुरू कर सकते हैं।

1. सब्जी, फल व जड़ी-बूटियों की खेती

अगर आप गांव में रहते हैं और ₹50000 में बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप एक जैविक फार्म या बागवानी व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। क्योंकि हर तरफ रसायन मुक्त उपज की बहुत ज्यादा डिमांड होती हैं, ऐसे में अगर आप सही तरीके से विभिन्न प्रकार की सब्जियां, फल और जड़ी बूटियों की खेती करके उन्हें अपने आसपास के बाजार में बेचते हैं तो आपको उनसे अच्छा मुनाफा हो सकता है। इस बिजनेस को करने के लिए आपको ज्यादा नॉलेज की आवश्यकता नहीं है। आप खेती से जुड़ी जानकारी नॉर्मल किसी किसान से भी ले सकते हैं।

2. आइसक्रीम बेचने का बिजनेस

हमें पता है कि हर कोई इंसान आइसक्रीम खाना पसंद करता है, ऐसे में अगर आप अपने काम से ही आइसक्रीम पार्लर का बिजनेस शुरू करते हैं तो हर महीने अच्छी इनकम कमा सकते हैं। इस बिजनेस में कॉल करने के लिए आपको अधिक पूंजी की आवश्यकता नहीं होती है यह बिजनेस ₹50000 से कम इन्वेस्टमेंट से भी शुरू हो सकता है। आइसक्रीम की डिमांड गर्मियों के दिनों में अत्यधिक होती हैं, सर्दियों में भी लोग आइसक्रीम खाते हैं।

अगर आप आइसक्रीम बेचने का बिजनेस स्टार्ट करते हैं तो इससे आप अत्यधिक मुनाफा कमा सकते हैं। इस बिजनेस को करने के लिए आपको एक फ्रिज व बिजली की आवश्यकता होती हैं। इस बिजनेस को अपने गांव से शुरू करके, अन्य गांवों तक भी आइसक्रीम को पहुंचाते हैं तो आप इससे मोटी इनकम कमा सकते हैं।

3. कपड़े सिलाई व हस्तशिल्प का बिजनेस

काम के लोग अत्यधिक हाथों से सिले हुए कपड़े पहनना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप अपने गांव से कपड़े सिलने का बिजनेस शुरू करते हैं तो कुछ ही दिनों में आपका बिजनेस ग्रो हो सकता है और आप इससे अच्छी इनकम कमा सकते हैं। इस बिजनेस को करने के लिए आपको दो या तीन कपड़े सिलाई करने वाले टेलर व कपड़े सिलाई करने वाली मशीनों की आवश्यकता होगी। ऐसे में आप ₹50000 से कम में आपका सिलाई वाला बिजनेस शुरू कर सकते हैं। जिन टेलर को आप काम पर रखेंगे उनको आप हर सिलाई सूट पर कमीशन दे सकते हैं। इस बिजनेस में आप अपने आसपास के गांवों से भी सिलाई करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

4. वैवाहिक समान किराए पर देने का व्यापार

गांव में आए दिन किसी ना किसी की शादी अवश्य होती हैं ऐसे में उन्हें बाजार जाकर विवाह में काम आने वाले जरूरी सामान को किराए पर लेकर आना होता है। ऐसे में उन्हें शहर से आने जाने में काफी समय व अत्यधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अगर आप अपने गांव में टेंट व वैवाहिक समान किराए पर देने का व्यवसाय शुरू करते हैं तो आपको इसमें कामयाबी मिल सकती हैं। शुरुआती दौर में आप ₹50000 की इन्वेस्टमेंट से जरूरी सामान लाकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और आगे चलकर अपने सामान को बढ़ाकर अपने व्यवसाय को भी बढ़ा सकते हैं।

5. पानी पुरी व फूड स्टॉल का बिजनेस

गांव में चलने वाला सबसे ज्यादा गोलगप्पे व फूड स्टॉल का बिजनेस है। यह बिजनेस बहुत ही कम पूंजी के अंदर आ शुरू किया जा सकता है। इस बिजनेस को अगर कोई व्यक्ति शुरू करता है तो हर रोज अच्छी इनकम जनरेट कर सकता हैं। इस बिजनेस में अगर व्यक्ति रोजाना 3000 से 4000 गोलगप्पे बेचता है तो प्रतिदिन 700-800 सो रुपए की कमाई कर सकता है। इस बिजनेस को करने के लिए आप पानी पुरी वाले व्यक्ति से इसके बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इस बिजनेस को अपने गांव से शुरू कर सकते हैं।

6. मुर्गी पालन का बिजनेस

गांव में रहने वाला व्यक्ति मुर्गी पालन (पोल्ट्री फार्म) का बिजनेस कम निवेश में शुरू कर सकता है। इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास गांव में थोड़ी बहुत जमीन है तो आप वहां पर मुर्गी पालने का काम शुरू कर सकते हैं और अपने आसपास के एरिया में मांस व अंडे की डिमांड को इस बिजनेस के थ्रू पूरा कर सकते हैं, कुछ ही दिनों में आपको इस बिजनेस से काफी अच्छा मुनाफा प्राप्त हो सकता है। इस बिज़नेस कॉम करने के लिए आपको थोड़ी बहुत पोल्ट्री फार्म की जानकारी होनी चाहिए इस जानकारी को आप यूट्यूब अथवा अन्य प्लेटफार्म से भी सीख सकते हैं।

7. किराना स्टोर का व्यवसाय

रोजाना यूज किया जाने वाला सामान गांवों में रहने वाला व्यक्ति बाजार से लेकर आता है ऐसे में अगर आप उनकी आवश्यक चीजों को किराना स्टोर के माध्यम से पूरा करते हैं तो इस बिजनेस से अच्छी इनकम कमा सकते हैं। इस बिजनेस में आप दिनचर्या में यूज होने वाली सभी सामग्री को अपने स्टोर में रख सकते हैं, यह बिजनेस भी गांव में अत्यधिक चलने वाला बिजनेस है। घर का कोई सदस्य अगर थोड़ा बहुत भी पढ़ा लिखा है तो वह इस बिजनेस को बड़ी आसानी से कर सकता है।

8. शटरिंग स्टोर बिज़नेस

गांव में ज्यादातर नए-नए पक्के मकान बनाए जाते हैं ऐसे में उन्हें उनके लिए प्राप्त मटेरियल व उन्हें बनाने के लिए यूज किए जाने वाले शटरिंग के सामान की आवश्यकता होती हैं। अगर आप अपने गांव में छोटी सी जगह से शटरिंग का सामान रखकर इस बिजनेस को करते हैं तो आपको इस बिजनेस से अच्छी कमाई हो सकती हैं। यह बिजनेस भी कम निवेश में किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:Online Business Idea: खाली बैठने से अच्छा है इस बिजनेस को कर लो, हर महीने 50,000 कमाओगे

शहर में 50000 में कौन सा बिजनेस करें? (Small Business ideas in Hindi)

अगर आप ₹50000 के इन्वेस्टमेंट से शहर में बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए 8 बिजनेस में से कोई भी बिजनेस आइडिया सिलेक्ट कर सकते हैं।

1. गाड़ी चलाना सिखाने का बिजनेस

जिस प्रकार से हमारे देश में गाड़ियों की संख्या बढ़ रही है उसी प्रकार गाड़ी चलाने के लिए ड्राइविंग ट्रेनर की व्यवस्था पड़ती है। ऐसे में अगर आप गाड़ी चलाना सिखाने का सेंटर शहर में खोलते हैं तो इस बिज़नेस से आपको अच्छी कमाई हो सकती हैं। यह बिजनेस शहर में आपको अच्छा मुनाफा दे सकता है क्योंकि शहर के लोग ड्राइविंग सीखना चाहते हैं। इस बिजनेस में आप खुद ड्राइविंग सिखा सकते हैं अथवा किसी बेस्ट ड्राइवर को अपने साथ रख कर अपने सेंटर को चला सकते हैं। यह बिजनेस भी ₹50000 से कम इन्वेस्टमेंट से शुरू हो सकता है।

2. मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस

गांव की तुलना में शहर में मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस बहुत अच्छे प्रकार से शुरू किया जा सकता है। गांव की तुलना में शहर में अत्यधिक मोबाइल होने के कारण उनके रिपेयरिंग के सर्विस का कार्य आप शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास मोबाइल रिपेयरिंग का नॉलेज होना चाहिए अथवा आप किसी एक्सपर्ट को भी अपने साथ काम पर रख कर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। मोबाइल रिपेयरिंग की सर्विस ट्रेनिंग लिख कर भी आप इस बिजनेस को अपने शहर में शुरू कर सकते हैं।

3. कोचिंग सेंटर का बिजनेस

अगर आप कौन पढ़ाई लिखाई का नॉलेज है तो आप बच्चों को ट्यूशन देने का कार्य शुरू कर सकते हैं और इसके बदले हर महीने उनसे फीस चार्ज कर सकते हैं। यह बिजनेस भी बहुत अच्छा है जिसको शहर अथवा गांव में शुरू किया जा सकता है। आप कोचिंग सेंटर भी खोल कर उसमें अच्छे दो या तीन टीचरों को रखकर अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं। इस बिजनेस में आप ऑनलाइन कोचिंग देने का भी कार्य शुरू कर सकते हैं उसके लिए अच्छे कंप्यूटर व कैमरे की आवश्यकता होगी जो कि आप ₹50000 से कम इन्वेस्टमेंट से ला सकते हैं।

4. नारियल पानी का बिजनेस

शहर के लोग नारियल पानी पीना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं इसलिए अगर आप शहर में रहते हैं तो नारियल पानी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस में आपको बहुत ही कम पूंजी की आवश्यकता होती हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक ठेले व थोड़ी सी जगह की आवश्यकता होती है। अगर आप इस बिजनेस को करते हैं तो कुछ ही दिनों में आपको इससे काफी मुनाफा हो सकता है।

5. ब्यूटी पार्लर का बिजनेस

शहर में जब भी कोई शादी होती है तो वहां रहने वाली बहुत सी औरतें अपनी सुंदरता को बढ़ाने के लिए ब्यूटी पार्लर जाती हैं। ऐसे में अगर आप इस बिजनेस को करते हैं तो शहर अथवा गांव में होने वाले इवेंट, शादी, फंक्शन, त्योहार जैसे अवसरों पर आपको अच्छी कमाई हो सकती हैं। इस बिजनेस को आप अपने घर की महिला के द्वारा शुरू कर सकते हैं।

6. जिम सेंटर का बिजनेस

शहर के लोग अपने शरीर की फिटनेस को सही रखने के लिए जिम जाते हैं ऐसे में अगर आप जिम सेंटर शहर में खोलते हैं तो इससे आपको अधिक कमाई हो सकती हैं। यह बिजनेस भी ₹50000 के कम निवेश से शुरू किया जा सकता है। जिम सेंटर दो प्रकार के होते हैं जिसमें एक गर्ल सेंटर होता है और एक बॉय सेंटर होता है आप दोनों में से कोई भी सेंटर खोलते हैं तो आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है।

7. मोटरसाइकिल सर्विस सेंटर

शहर के लोग ज्यादातर किसी भी जगह पर जाने के लिए वाहनों का उपयोग करते हैं। वाहनों में सबसे ज्यादा मोटरसाइकिल का यूज किया जाता है। ऐसे में अगर आप मोटरसाइकिल का सर्विस सेंटर भी खोलते हैं तो इससे भी आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है। मोटरसाइकिल सर्विस सेंटर खोलने के लिए आपको ₹50000 की इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता हो सकती हैं क्योंकि इसमें जो भी मशीनरी यूज होती है वह आपके पास होना अनिवार्य हैं। इस बिजनेस को शुरुआती दौर में आप छोटे लेवल से शुरू कर सकते हैं और आगे जाकर आप इस बिजनेस को बढ़ा भी सकते हैं।

8. कार्ड छापने का बिजनेस

जब भी किसी की शादी अथवा कोई फंक्शन या पार्टी होती है तो लोग अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को भुलाने के लिए उन्हें इनविटेशन कार्ड भेजते हैं। ऐसे में अगर आप कार्ड छापने का बिजनेस शुरू करते हैं तो फंक्शन व शादियों जैसे अवसरों पर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस बिजनेस को करने के लिए आपकी 50,000 से ज्यादा की इन्वेस्टमेंट लग सकती हैं लेकिन आप इस बिजनेस को दो या तीन पार्टनरशिप के माध्यम से शुरू कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:- Small Business Idea: इस बिजनेस में एक आदमी काम करेगा, कमाई होगी रोज 3 से 5 हजार

निष्कर्ष

आज के इस लेख में आपने जाना कि 50000 में कौन सा बिजनेस किया जा सकता है। हमारे द्वारा बताए गए इस लेख में सभी बिजनेस आप ₹50000 की इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते हैं। इनमें से कुछ बिजनेस ऐसी हैं जिनको करने के लिए आपको उस बिजनेस का ज्ञान होना अति आवश्यक है इसलिए आप कोई भी बिजनेस को करते हैं तो सबसे पहले आप उस बिजनेस की लाभ और हानियों के बारे में जानकारी अवश्य लें।

FAQs

12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

सर्दी हो चाहे गर्मी हर किसी को सब्जी व फल की आवश्यकता होती है, इसलिए आप सब्जी व फल बेचने का बिजनेस कर सकते हैं। यह बिजनेस 12 महीने तक चलता है।

गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

गांव में सबसे ज्यादा तीन बिजनेस चलते हैं पहला सिलाई व हस्तशिल्प से बनी हुई वस्तुओं का बिजनेस। दूसरा दूध डेयरी का बिजनेस और तीसरा सब्जी की खेती करने का बिजनेस।

सबसे ज्यादा पैसा देने वाला बिजनेस कौन सा है?

ऑनलाइन चलने वाले सभी बिजनेस सबसे ज्यादा कमाई देते हैं। इनमें एफिलिएट मार्केटिंग बिजनेस, इंस्टाग्राम बिजनेस, फेसबुक बिजनेस, ब्लॉगिंग बिजनेस, कैटरिंग व रेस्टोरेंट का बिजनेस, वीडियोग्राफी का बिजनेस इत्यादि शामिल हैं।

50000 में कौन सा बिजनेस करें?

₹50000 के इन्वेस्टमेंट में आप मुर्गी पालन, पानीपुरी व फूड स्टाल, किराना स्टोर, कपड़े सिलाई, आइसक्रीम, सब्जी, फल व मोबाइल रिपेयरिंग आदि का बिजनेस  शुरू कर सकते हैं।

घर में कौन सा बिजनेस करें?

घर में आप कोचिंग सेंटर, किराना स्टोर का व्यवसाय, कपड़े सिलाई व हाथों से बनी वस्तुओं का बिजनेस कर सकते हैं।

Leave a Comment