Small Business Idea: हर कोई इंसान बिजनेस करना चाहता है, चाहे वह बिजनेस छोटा हो या बड़ा। इसलिए मैं आप लोगों को एक ऐसे छोटे बिजनेस के बारे में बताऊंगा। जिसमें व्यक्ति काम करके ₹3000 से लेकर ₹5000 प्रतिदिन कमा सकता है। इस बिजनेस की खास बात यह है कि इसमें सिर्फ एक व्यक्ति ही कार्य करके इस बिजनेस को कर सकता है। इस बिजनेस में ज्यादा मजदूरों या व्यक्तियों की आवश्यकता नहीं होती है।
आज के बढ़ते विकास में लोक कच्चे घरों से पक्के घर बना रहे हैं, बड़े-बड़े शहरों में ऊंची ऊंची बिल्डिंगे बन रही हैं। ऐसे में उन बिल्डिंग और पक्के घरों में जो भी मटीरियल या प्रोडक्ट यूज़ होता है उसकी डिमांड उसी प्रकार बढ़ रही है जिस प्रकार पक्के घरों व बिल्डिंगों का विकास हो रहा है। ऐसे में अगर आप उन मैट्रियल अथवा प्रोडक्ट में से किसी एक मेटीरियल का भी बिजनेस करते हैं तो आपको आगे चलकर उसका बहुत अच्छा मुनाफा हो सकता है। इस पोस्ट में आपको उसी एक प्रोडक्ट के बिजनेस के बारे में जानकारी मिलने वाली है।
Small Business Idea: इस प्रोडक्ट से करें अपना व्यवसाय शुरू
यह जो प्रोडक्ट है उसका नाम है पाइप मोड, इस प्रोडक्ट की डिमांड हर बिल्डिंग व पक्के घरों की लाइनों में बहुत ज्यादा बढ़ रही है। ऐसे में अगर आप इस बिजनेस से अपने शहर की डिमांड व सप्लाई को पूरा करते हैं तो इससे अच्छी खासी इनकम कमा सकते हैं। इस काम को करने के लिए आपको सिर्फ 10 फुट× 15 फुट का कमरा चाहिए। इस काम को आप अपने घर में भी शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को केवल एक व्यक्ति भी कर सकता है।
Pipe मोड बिजनेस करने के लिए आवश्यक सामग्री व लागत
इस काम को आप अपने शहर अथवा अपने घर में शुरू कर सकते हैं। लाइट फिटिंग की जाने वाली 19,20,25mm पाइप का मटेरियल चाहिए। जिससे पाइप मोड बनाया जाता है। इस बिजनेस को करने के लिए आपको दो मशीनों की आवश्यकता होती हैं, जो पाइप मोड बनाने में काम आती है। इसमें से एक मिशन का काम पाइप को काटना होता है और दूसरी मशीन का काम पाइप मोड बनाना होता है। इन मशीनों को चलाने के लिए घर की बिजली जितनी लाइट चाहिए। एक व्यक्ति की आवश्यकता होती है जो इन मशीनों को चलाता है और पाइप मोड बनाता है।
Pipe मोड बिजनेस का मटेरियल कहां और कैसे बेचे
इस बिजनेस में बनाए गए आपके मटेरियल को आप होलसेल पर भी बेच सकते हैं जिसका आपको अधिक मुनाफा होगा। अगर आप कंपनी से मिट्टी लेकर उन्हें पाई मोड बना कर देते हैं तो उसमें आपको अच्छा कमीशन प्राप्त होता है। इन दोनों तरीकों से आप मटेरियल को बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं बस इनमें कमाई गई इनकम मैं थोड़ा बहुत डिफरेंस हो सकता है।
इस बिजनेस से कितना होगा मुनाफा
इस बिज़नेस में उपयोग में ली जाने वाली मशीन से व्यक्ति हर रोज 3000 से लेकर 5000 पाइप मोड बना सकता है। जिनकी होलसेल प्राइस होगी 1.50/प्रति पीस और इसे कंपनी को अगर आप बेचते हैं तो उसमें आपको प्रति पीस का 1rs मिल सकता है। इस प्रकार से आपकी प्रतिदिन 3 से 5 हजार रुपए इनकम हो सकती हैं।