महिलाएं घर से शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने 45-50 हजार रुपए की कमाई होगी – Business Idea

Small Business Idea: अगर कोई बेरोजगार महिला चाहती है कि वह घर से बिजनेस शुरू करें तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसा स्मॉल बिजनेस आइडिया जिसकी मदद से आप हर महीने  45 से 50  हजार रुपए की कमाई कर सकते हैं। इस बिजनेस की खास बात यह है कि इसमें आपको कम लागत में अधिक मुनाफा  प्राप्त होगा और साथ में इसे आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं।

Business Idea

Business Idea: घर से ही शुरू करें महिला ये बिजनेस

गोंद की बोतल का बिजनेस बहुत ही अच्छा विचार है। गांड बोतल की डिमांड हर जगह होती है क्योंकि जब भी कोई ऑफिस अथवा गवर्नमेंट जगह हो तो वहां पर डाक्यूमेंट्स को चिपकाने अथवा फोटो को चिपकाने के लिए गोंद का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए इस बिजनेस को आप हर जगह कहीं भी कर सकते हैं।  इस बिजनेस को महिला या पुरुष दोनों में से कोई भी अपने घर से शुरू कर सकते हैं।  इस बिजनेस की भी मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड है यह बिजनेस कुछ ही दिनों में अच्छा मुनाफा आपको दे सकता है। अगर महिला इस बिजनेस को अपने घर से शुरू करना चाहती है तो उसे न तो किसी मैनपावर की आवश्यकता होगी और ना ही बिजली की आवश्यकता होगी। बस आपको एक छोटी सी टेबल पर प्रोडक्ट को बनाना है और बनाने के बाद उसको सेल करना है। यह बिजनेस एक छोटे से कमरे में किया जा सकता है।

गोंद की बोतल के बिजनेस के लिए मशीन व जरूरी सामग्री

इस बिजनेस को करने के लिए आपको  एक छोटी सी मशीन व एक किट की आवश्यकता होती है जो कि आपको कंपनी के द्वारा प्रोवाइड की जाती है। जिसकी मदद से आपको गोंद की बोतल को बनाना होता है। कंपनी से आपको दो बॉक्स मिलते हैं जिसमें एक बॉक्स में आपको मशीन व दूसरे बॉक्स में आपको सामग्री बनाने के लिए रो मटेरियल मिलता है। 

गोंद की बोतल का प्रोडक्ट कैसे बनाएंगे

किट में आपको एक पाउडर की थैली मिलेगी आपको उसमें से कुछ पाउडर को लेना है और एक बाल्टी में 2 लीटर पानी लेकर उसमें मिला देना है। इस मिश्रण को आपको कुछ समय  तक रखे रखना है ताकि पाउडर अच्छी तरीके से पानी में मिल जाए। कुछ समय बाद आप देखेंगे कि आपका मिश्रण काफी गाढ़ा हो जाएगा। उसके बाद आपको मिश्रण को छान लेना है और छाने हुए मिश्रण को मशीन में डाल देना है। फिर आप को फिट में मिली हुई ट्यूब को मशीन की मदद से एक-एक करके भर लेना है। ट्यूब को बनने के बाद आपको उसके ऊपर कैप और ढक्कन को लगा देना है साथ ही अपना ट्रेडमार्क भी लगा देना है। एक पैकेट में 10 ट्यूब को डालकर आपको पैकेट् को सेल करने के लिए तैयार कर लेना है।

गोंद की बोतल के बिजनेस की लागत व मुनाफा

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए शुरुआती तौर पर आपको बोतल में गोंद भरने वाली मशीन रैकेट की आवश्यकता होगी जिसकी लागत 6000 से 8000 रुपए हो सकती है। आपको एक गोंद की बोतल बनाने में  2 से 2.5 रुपए तक की लागत आएगी। अगर आप इसको जनरल स्टोर  या शॉप अथवा ऑफिस सप्लाई वालों को बेचते हो तो यह आपका ₹5 का सेल हो सकता है। जिससे आपका प्रति पीस ढाई रुपए प्रॉफिट हो जाता है। आप 1 दिन में काम करके इस प्रोडक्ट के 600 से 800 पीस बना सकते हो। इस तरीके से आपकी प्रतिदिन की इनकम 1500 से 2000 रुपए हो सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें:- Online Business Idea: खाली बैठने से अच्छा है इस बिजनेस को कर लो, हर महीने 50,000 कमाओगे

Leave a comment