Small Business Idea:महिलाएं मात्र 10 हजार की लागत से शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने 25 हजार से अधिक की होगी कमाई

Small Business Idea: अगर महिलाएं भी करना चाहती हैं घर बैठकर बिजनेस तो आप सही जगह पर आई है क्योंकि मैं यहां पर आप लोगों को एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहा हूं जिसमें सिर्फ ₹10000 की लागत से आप लोग घर बैठकर ₹25000 से ज्यादा की इनकम हर महीने कर सकते हैं।

Small Business Idea

आज के चलते दौर में महंगाई इतनी बढ़ चुकी है कि अकेला व्यक्ति घर के खर्चों को पूरा नहीं कर पाता है इसलिए महिलाएं भी चाहती हैं कि वह घर बैठकर कोई ऐसा बिजनेस करें जिससे घर की जरूरतों  को पूरा किया जा सके। बहुत से ऐसे Small Business है जिनकी मदद से महिलाएं कम लागत में अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकती हैं।  आप चाहे ग्रामीण क्षेत्र से हो या शहरी क्षेत्र से फिर भी इस व्यापार को आप कर सकते हैं क्योंकि यह व्यापार हर दिन बढ़ते ही जा रहा है।  इस बिजनेस में  बनने वाले उत्पाद की डिमांड बहुत  बढ़ रही है। आप यकीन नहीं करोगे लेकिन मैं आप लोगों को बता दूं आप हर महीने ₹25000 से ज्यादा की इनकम घर बैठे ही कर पाएंगे इस बिजनेस से।

हर बिजनेस को करने से पहले उस बिजनेस के बारे में जान लेना चाहिए कि वह एकदम से बढ़िया है या नहीं आगे चलकर वह कामयाब होगा या नहीं। साथ में हमें यह भी पता होना चाहिए कि उस बिजनेस में कितनी लागत लगने वाली है  और जो लागत हम लगा रहे हैं क्या उसके मुकाबले हम ज्यादा की इनकम 1 महीने में कर सकते हैं। तो मैं आप लोगों को बता दूं कि इस बिजनेस में आपकी सिर्फ ₹10000 की लागत लगने वाली है और इसके मुकाबले आप 3 गुना से भी ज्यादा की इनकम 1 महीने में कर पाएंगे।

मेहंदी कोन का बिजनेस

जैसा कि आपको सभी को पता होगा कि भारत की महिलाएं हर छोटे बड़े फंक्शन में मेहंदी लगाना बहुत ही ज्यादा पसंद करती हैं और उन्हें अलग-अलग प्रकार के डिजाइन की मेहंदी लगाने का शौक होता है।  ऐसे में महिलाएं शादी अथवा किसी पार्टी में मेहंदी लगाए बिना जाना पसंद नहीं करती हैं।  डिजाइन दार मेहंदी लगाने के लिए महिला को मेहंदी कौन की आवश्यकता होती है जिसे वह बाजार से खरीद कर लाती हैं। ऐसे में अगर आप मेहंदी कोन का बिजनेस शुरू करते हैं तो घर बैठकर बड़ी आसानी से अच्छी इनकम कमा सकते हैं।

मेहंदी कोन के बिजनेस के लिए आवश्यक सामग्री

मेहंदी कोन के बिजनेस को करने के लिए आपको सबसे पहले एक मिशन  की आवश्यकता होगी जिसमें आपको मेहंदी पेस्ट को डालना होगा जो  मेहंदी पेस्ट को कौन के अंदर डालने का कार्य करेगी। कौन बनाने के लिए आपको पॉली पेपर का रॉ मैटेरियल चाहिए होगा जिसको आप ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर से बड़ी आसानी से  खरीद सकते हैं। मेहंदी बनाने के लिए आपको उसका पाउडर बाजार से खरीदना होगा जो कि आपको ₹150 से ₹250 के बीच में मिलेगा।  यहां आप अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी बनाने के लिए अच्छे पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मेहंदी कोन का बिजनेस कैसे करें

मेहंदी कोन के बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको मेहंदी पेस्ट बनाना होगा, आपने जिस मेहंदी पाउडर को बाजार से खरीदा है उसे एक बाल्टी में डालने उसमें थोड़ा पानी मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कर ले। अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी बनाने के लिए आप इसमें चाय पत्ती का गोल भी डाल सकते हैं। इसके बाद आपको इस  मेहंदी पेस्ट को मशीन में डाल देना है। पॉली पेपर को काटकर आपको कोन तैयार करना  हैं।  मशीन की मदद से कौन में 10 ग्राम मेहंदी पेस्ट को डालना है और सेलो टेप  की मदद से उसे बंद कर देंगे उसके बाद उसे रेडी करेंगे सेल करने के लिए।  इस तरीके से आप हर रोज 500 से 1000 के बीच में इनकम कर सकते हैं जिससे आपकी प्रतिमाह की इनकम ₹25000 से ज्यादा  की हो जाएगी। 

इसे भी पढ़ें:- 

पतले होने के घरेलू नुस्खे | Patle Hone Ke Upay – [Top 10 Tips]

Leave a comment