आईसीयू (ICU) नाम सुना होगा, लेकिन क्या जानते हैं आईसीयू का फुल फॉर्म क्या होता है, यहां जानिए

ICU Full Form in Hindi: दोस्तों आपने आईसीयू के बारे में तो सुना ही होगा यहां किसी को आईसीयू के बारे में बात करते हुए देखा होगा लेकिन क्या आप आईसीयू के बारे में जानते हैं यह क्या होता है और आईसीयू का फुल फॉर्म क्या होता है।

ICU Full Form

अगर आप आईसीयू के बारे में नहीं जानते हैं और इसकी फुल फॉर्म के बारे में भी नहीं जानते हैं तो आज के इस लेख में हम आप लोगों को आईसीयू का फुल फॉर्म बताने वाले हैं और साथ में बताएंगे कि आईसीयू क्या होता है।

आईसीयू क्या होता है

जब भी कोई व्यक्ति  अत्यधिक बीमार होता है या दुर्घटनाग्रस्त होता है तो उसे अस्पताल में एडमिट करवाया जाता है, अगर मरीज की हालत ज्यादा गंभीर होती है तो उसे आईसीयू में शिफ्ट कर दिया जाता है। आईसीयू  चिकित्सा विभाग का एक ऐसा यूनिट है जिसमें मरीजों की अन्य कमरों की तुलना में अत्यधिक ध्यान रखा जाता है। आईसीयू में सभी प्रकार के आधुनिक उपकरण होते हैं और शिक्षा विभाग की एक टीम इस में काम करती हैं। आईसीयू में मरीज  के अच्छी तरीके से देखभाल व निगरानी की जाती है। 

आईसीयू का फुल फॉर्म (ICU Full Form in Hindi)

आईसीयू का इंग्लिश में फुल फॉर्म  “Intensive Care Unit” होता है। और इसे हिंदी में “गहन शिक्षा विभाग”  कहा जाता है। 

आईसीयू कितने प्रकार के होते हैं

अस्पताल में आईसीयू की यूनिट अलग-अलग प्रकार की होती हैं जैसे कि –  Pediatric Intensive Care Unit, Coronary Care Unit, Neonatal Intensive Care Unit, Surgical Intensive Care Unit, Mobile Intensive Care Unit, Psychiatric Intensive Care Unit व Trauma Intensive Care Unit इत्यादि

आईसीयू में मरीज को कब भर्ती किया जाता है

आईसीयू में मरीज को भर्ती करने के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि- अगर मरीज अंदरूनी अंग जैसे किडनी, लीवर आदि काम करने बंद कर देते हैं तो ऐसी स्थिति में उसे आईसीयू में भर्ती किया जाता है। अगर मरीज कोमा में चला जाए तब भी उसे आईसीयू में रखा जाता है। अगर किसी व्यक्ति को हार्ट अटैक आया हो तब भी उसका खास ध्यान रखने के लिए आईसीयू में भर्ती किया जाता है। अगर किसी व्यक्ति का बहुत बड़ा एक्सीडेंट हुआ हो और उसकी हालत गंभीर हो तो उस समय उसे आईसीयू में रखा जाता है।

यह भी पढ़ें:-  Chandrayaan-3 के बाद अब हर कोई ISRO में करना चाहता है नौकरी, जानिए क्या है क्वालिफिकेशन

FAQs

आईसीयू को हिंदी में क्या कहते हैं?

आईसीयू को हिंदी में गहन चिकित्सा विभाग कहा जाता है।

आईसीयू की फुल फॉर्म क्या है?

आईसीयू की फुल फॉर्म – Intensive Care Unit है। 

Leave a comment